मनीष कुमार / कटिहार।
बिहार के एक छोटे से शहर से निकल कर राहुल ने पूरे देश में अपने गुरुओं, माता–पिता और शिक्षकों का मान बढ़ाया।राहुल कुमार रजक बिहार के कटिहार जिला अनाथालय रोड निवासी हैं। नृत्य एवं कला के क्षेत्र में कड़ी मेहनत के बदौलत इन्होंने न केवल अपने जिला बल्कि पूरे बिहार एवं भारत का नाम रोशन किया। अंतरराष्ट्रीय कथक नर्तक के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले राहुल ने कथक नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा कथक-गुरू ‘प्रिया घोष पाल’ जी के मार्ग- दर्शन में ”राग व ध्वनि कला केंद्र” कटिहार से प्राप्त किया।
इसके उपरांत ‘कलाश्रम, न्यू दिल्ली’ में पद्म विभूषण ‘पंडित बिरजू महाराज’ और ‘विदुषी शाश्वती सेन’ के सानिध्य में शिक्षा ग्रहण की। गुरु प्रिया घोष पाल ने बताया कि राहुल बचपन से ही मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न छात्र रहे हैं। इन्होंने नृत्य और कला के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है। राहुल ने कथक नृत्य में विशारद की डिग्री प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से पूर्ण किया है और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में शोधार्थी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज के द्वारा राहुल को इस वर्ष ”कल्चरल एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन के लिए दिया गया है। कला व नृत्य के क्षेत्र में राहुल ‘युवा शिखर सम्मान’ एवं ‘साहिर लुधियानवी अवार्ड’ से सम्मानित हो चुके हैं। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर इन्होंने अपनी प्रस्तुति दी है। राहुल ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’, ‘यमुना महोत्सव’, ‘बिहार दिवस’ जैसे प्रतिष्ठित महोत्सव में भाग ले चुके हैं साथ ही अबू धाबी में ‘अल होसन फेस्टिवल’
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग द्वारा दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हाल ही में सोफिया बुल्गारिया, यूरोप में आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार में राहुल ने भारत का प्रतिनिधित्व भारतीय कला , साहित्य, नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र में किया है। अपने नृत्य- कला के माध्यम से इन्होंने भारत का नाम रोशन किया। राग व ध्वनि कला केंद्र के निदेशक कथक-गुरु प्रिया घोष पाल ,संगीत-शिक्षक कृष्ण कुमार कौशिक,सर्वोदय समाज एवं मुस्कान फाउंडेशन के समस्त सदस्यों के साथ साथ नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र से जुड़े शुभोंकर पाल, शंखों शुभो पाल, स्नेहा दत्ता, ओलिविया ,कृतिका, खुशबू, श्रेया, दीपा, निशा, सीनु एवं संस्था से जुड़े सभी छात्र एवं अभिभावकों ने राहुल को बधाई देते हुई उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।