अंतिम दिन 4 मुख्य पार्षद, 8 उप मुख्य पार्षद, 71 पार्षद सहित 83 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:– नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को नगर परिषद बनमनखी के लिए कुल 83 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किया.इसमें मुख्य पार्षद पद से 4,उप मुख्य पार्षद पद से 8, पार्षद पद से 71 सहित कुल 83 उमीदवारों ने  नामांकन पर्चा दाखिल किया है.मुख्य पार्षद पद के लिए रीता देवी, डा प्रियंका कुमार,पार्वती देवी,श्याम देवी एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए मो अनीस,कुमार संदीप,नवरत्न चौधरी, प्रणव गौपाल,गोपाल चौधरी,कंचन चौधरी,अरुण कुमार यादव,अनिल कुमार यादव ने

निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार के कार्यालय कक्ष में नामांकन पर्चा दाखिल किया.इसके अलाव वार्ड पार्षद पद के लिए बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड से कुल 71 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम नवनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन तक बनमनखी नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद के लिए कुल-16, उप मुख्य पार्षद पद के लिए-26 एवं पार्षद पद के लिए 195 सहित कुल 237 उम्मीदवारों के द्वारा नाजीर रशिद कटवाया गया है

जिसमें से मुख्य पार्षद पद के लिए 16,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 26 एवं पार्षद पद पर 283 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया.इसमें ऐसे 12 उम्मीदवार थे जिन्होंने नाजीर रशिद कटवाकर नामांकन पर्चा दाखिल नही किया.इसके अलावा उन्होंने बताया कि जानकीनगर नगर पंचायत क्षेत्र से अब तक मुख्य पार्षद पद के लिए 11,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 10 एवं पार्षद पद के लिए 108 सहित 129 उम्मीदवार ने नाजीर रशिद कटवाया है.इसमें अब तक  मुख्य पार्षद पद के लिए-01 एवं पार्षद पद के लिए 3 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

Leave a Comment