मनीष कुमार / कटिहार ।
शनिवार को चंद्रकला गार्डन के प्रांगण में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के दो दिवसीय बिहार प्रांत का अभ्यास वर्ग का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार के अध्यक्षता में शुरू हुआ। मीडिया प्रभारी वाई कुमार ने बताया की कटिहार में आयोजित यह पहला दो दिवसीय बिहार प्रांत के अभ्यास वर्ग का समापन 9 अक्टूबर रविवार को होगा। जिसे सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय, क्षेत्रीय मंत्री सुनील कुमार,बिहार प्रांत के महामंत्री संजीव कुमार,कोषाध्यक्ष अर्चना सिंह,बिहार प्रांत के महिला प्रमुख रानी सिंह,कटिहार जिला से बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।
राष्ट्रीय कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य शैली कुमारी, कमल नयन और डॉक्टर चंद्रशेखर आजाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । साथ ही कटिहार जिला इकाई के अध्यक्ष शशिकांत सिंह, महामंत्री सुमन कुमार झा, कार्यक्रम संयोजक सह मार्गदर्शक मंडल सदस्य जगदीश प्रसाद साह, कार्यक्रम सह संयोजक निर्मल कुमार झा, रंजीता कुमारी ने अपना भरपूर योगदान और सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गणों ने अपनी भूमिका निभाई ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कटिहार जिला इकाई के चंद्र शेखर पाठक, सुशील कुमार झा, नंद कुमार ठाकुर, संजय कुमार ,अर्चना,सोनम, स्वाति कुमारी,भास्कर सिंह, सहित सभी पदाधिकारीगण के साथ मार्गदर्शक मंडल के सभी सदस्यो ने तन – मन से इसमें सहयोग किया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश राय ने लगातार प्रथम एवं द्वितीय सत्र में क्रमशः अधिवक्ता परिषद के दृष्टि एवं लक्ष्य और संगठन संरचना, कार्य विस्तार एवं गतिविधियों के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा किए। इसके अलावा चतुर्थ सत्र में पोक्सो अधिनियम की प्रभाव कारिता और दुरुपयोग विषय पर अभय शंकर सिंह अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट ने अपने संबोधन में विस्तारपूर्वक चर्चा किया।