अगलगी में दर्जन भर घर जलकर राख, लाखों का नुक़सान

कुरसेला/मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार)। एनएच 31 कबीर मठ के समीप गाइड बांध पर सोमवार की रात आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में एक गाय की जलकर मौत हो गयी। जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया। इसके साथ ही बासा में रखें पशुओं का सुखा चारा भी जल कर खाख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के इन्दिरा ग्राम के दर्जनों किसान गाईड बांध पर वासा बनाकर मवेशी पालते हैं

किसान दीपावली की रात बासा पर दीप, डीबिया जलाकर घर चले आये। इसी बीच तेज हवा के कारण जलते दिये से बासा पर आग लग गया। आग की तेज लपटें देखकर बासा के समीप बाघमारा गांव के लोगों ने इन्दिरा ग्राम के किसान को जानकारी दिया। इन्दिरा ग्राम के किसान नाव से गाइड बांध पहुंच कर आग पर काबू पाने में जूट गए। धंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक 5 किसानों का दर्जन भर बासा जलकर खाक हो गया

तथा बासा पर बंधे एक गाय की जलकर मौत हो गयी। वहीं एक बछड़ा झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। अगलगी में विनोद मंडल, पंकज मंडल, चंदेश्वरी महतो,  सुरेश मंडल, तेतर मंडल का बासा जलकर राख हो गया । इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। पीड़ितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *