अचानक उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ Gold – अब महज 30325 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना.


Gold Rate : त्योहारों के मौसम में एकबार फिर सोने की कीमत में तेजी आ रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को जहां सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी सस्ती हुई है। इस रफ्तार के बाद सोना 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60600 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रही है।

हालांकि सोना अभी भी अपने अधिकतम कीमत से करीब 4300 और चांदी की बात करे तो 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।गुरुवार को सोना 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 899 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था।

वहीं चांदी की बात करे तो 364 रुपये सस्ता होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर जाकर रुका। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 3717 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 61034 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था।सोने की खरीदारी करते वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए।

हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *