अचानक सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 900 रुपये में खरीदे गैस, जानें –


डेस्क : इस छठ पर्व (Chhath Puja) से पहले आप 900 रुपये से भी कम दाम में LPG सिलेंडर अपने घर ला सकते हैं। पटना में घरेलू LPG कंपोजिट सिलेंडर 817.5 रुपये तो भागलपुर में 826 रुपये में ही मिल रहा है। बेगुसराय में यह LPG सिलेंडर 806.5 रुपये में बिक रहा है। Indian Oil की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक गोपालगंज में इस सिलेंडर का रेट 827 रुपये है

क्या है इसकी खासियत :

क्या है इसकी खासियत : यह सिलेण्डर देखने में आकर्षक तो है ही, साथ में 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये कम में मिलता है। साथ ही इसमें गैस भी दिखती रहती है। आपको बता दें इस सिलेंडर में केवल 10 Kg ही गैस रहेगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके घरेलू सिलेंडर में कितना गैस बचा है, तो आपको ऐसा सिलेंडर लाना पड़ेगा, जिसमें गैस दिखती हो और ऐसा सिलेंडर बाजार में बहुत दिन पहले ही आ चुका है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *