पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट “द्वारा संचालित “अजय हॉस्पिटल”सह कैलाश सुशील पारा मेडिकल सह नर्सिंग संस्थान , -गणेशपुर(परोरा)पूर्णिया के प्रथम वर्ष गांठ के अवसर पर संस्थान के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा लगभग 400 बीमार व्यक्ति को मुफ्त में देखा गया।साथ ही हॉस्पिटल में उपलब्ध जांच भी मुफ्त में किया गया।ट्र्स्ट की ओर समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने बाले 60 व्यक्तियों तथा क्षेत्र की जनता की सदैव मुखर आबाज बनकर हित मे सोचने बाले पत्रकार प्रिंट मीडिया ,इलोक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों मीडिया के साथी को अंग वस्त्र और अवार्ड देकर समानित किया गया,साथ ही मंच से संस्थान की छात्र छात्रा भी अपना कला का प्रदर्शन किए ।साथ ही बिहार राज्य स्तर पर गायकी में कई अवार्ड से सम्मानित गजल गायक रविराज उर्फ छोटु के द्वारा संगीत और मीठी आबाज से महफ़िल को सारा बोर करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्र्स्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री कैलाश प्रसाद सिंह जी किये। वही मंच संचालन संस्थान के डॉ0 के के चौधरी एंव संस्थान के मैनेजर निरजंन दास जी किये
वही कई मीडिया के साथी को संस्थान के डायरेक्टर रंजीत रमण के पिता जनार्दन दास जी के भी द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्णिया लोक सभा के युवा ह्रदय सम्राट जन जन के नेता माननीय संतोष कुशबाहा (संसद)पूर्णिया थे। उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया की जनता के लिये ये संस्थान अच्छा काम कर रही है। और जिस तरह की व्यवस्था और सोच है उम्मीद है गरीब की सेवा ओर छात्र छात्रओं के स्वास्थ्य शिक्षा और भी बेहतर होगी ,हमसे जो सहायता करने लायक होगी वो जरूर करेगे। विशेष अतिथि जिला परिषद सदस्य देशबन्धु कुमार जी थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा ये संस्था सदैव लोगो की सेवा में ततपर रहती है
वही संस्थान के डायरेक्टर सह चेयरमैन रंजीत रमण ने संसद महोदय को माल्यार्पण कर स्वागत में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किये ,साथ अपने सम्बोधन में कहा कि एक वर्ष में जो संस्थान जो प्रगति की है वो यहाँ की आम लोगों की सहयोग प्यार और आशीर्वाद की बदौलत है।हमारी संस्थान सभी लोगों के लिये मात्र डॉक्टर परामर्श शुल्क 100 रुपया लेती है,साथ ही जो हमारे हॉस्पिटल में जांच उपलब्ध है वो मात्र आम लोगो से 50 % ही ली जाती है। ताकि आम लोग भी खुद को स्वस्थ रखने के लिये योग्य चिकित्सक से परामर्श ले कर दवाई का सेवन करे। साथ ही प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर उन्होंने समाज के जो अनाथ बच्चे है वो पारा मेडिकल कोर्ष कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते है तो हमारी संस्था मुफ्त में उसे स्वास्थ्य शिक्षा देने की काम करेगी। और जब भी पूर्णिया की गरीब, दिव्यांग ,वुजुर्गो को हमारी संस्थान से सहायता करने की जरूरत होगी तो सदैव सेवा के लिए खड़े रहेगी
मौके पर महिला समाज सेवी को ट्र्स्ट के सचिव आदरणीय कंचन भारती अवार्ड देकर सम्मानित किये। कार्यक्रम व्यवस्था में संस्था के डॉ0 गोविंद रॉय जी ,डॉ0 के के चौधरी ,डॉ0 प्रणव कुमार,डॉ0 प्रभात कुमार रंजन, डॉ0 पप्पू कुमार सर्जन,डॉ0 संतोष कुमार,साथ ही संस्था के मैनेजर राकेश कुमार झा ,निरजंन दास,फार्मासिस्ट शशिभूषण कुमार, ट्र्स्ट के जिला संयोजक उमेश चन्द्र शर्मा,समाज सेवी निरजंन कुशवाहा, एस एम झा, पारा मेडिकल स्टाफ मनीष, कौशल,माध्वम, आशुतोष, पुरषोत्तम, शुभम, नर्सिंग स्टाफ ज्योति,अभिलाषा, लुसी नेहा शिखा सभी उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन ट्र्स्ट के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार मेहता जी किये।