अज़ब-गज़ब: महिला ने सांप पर फेंका चप्पल, चप्पल लेकर फरार हुआ सांप


Desk : अक्सर सांप को देखने के बाद लोग सदमें में चले जाते हैं। पर इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देख आपको बिलकुल भी डर नहीं लगेगा। वीडियो का किस्सा ये है की एक सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसपर चप्पल फेंका। तब सांप ने उस चप्पल को मुँह में दबाया और वहां से निकल गया। जब सांप वहां से भाग रहा था तो उसका फन हवा में था और चप्पल मुंह में।

यये दृश्य देखते ही तमाम यूजर हक्के-बक्के रह गए। वो कहते हैं न माँ की चप्पल से अच्छे अच्छे दुरुस्त हो जाते हैं, पर सांप को तो बिलकुल भी डर नहीं लगा। उल्टा सांप तो स्मार्ट निकला और चप्पल लेकर ही फरार होते बना। इस वीडियो को एक आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया। बस क्या ये क्लिप वायरल हो गयी, हालाँकि ये वीडियो कब का है और कहाँ का है इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

यह वीडियो ट्विटर पर IFS अधिकारी परवीन कासवान द्वारा शेयर की गई है। शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर यह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है। बता दें वीडियो कहाँ का है इसकी जानकारी नहीं है। साथ ही साथ ये वीडियो इतना वायरल हुआ है कि अबतक इस क्लिप को 34 हजार से अधिक व्यूज और 1700 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये बिहार का सांप है सर! यहां के नेता और सांप आने के बाद खाली हाथ नहीं जाते। पर इसके तो हाथ भी नहीं हैं। वहीं अन्य ने लिखा- जूते चुराने की रस्म हो सकती है। इस बारे में आप क्या कहेंगे। कमेंट में लिखें।

मुंह में चप्पल दबाकर भागा सांप :

मुंह में चप्पल दबाकर भागा सांप : वैसे तो वीडियो क्लिप महज़ 30 सेकंड का है। इसमें आपको दिखेगा कि एक महिला सांप को देखकर चिल्ला रही है कि इधर मत आओ, और उसे चप्पल फेंककर मारती है। जिसके बाद सांप भी कमाल कर देता है। वह अपने मुंह में चप्पल दबाता है और फन को उठाकर वहां से निकलते बनता हैजिसके बाद महिलाएं हंसने लगती है और कहती है कि चप्पल कहां लेकर जा रहा है। आइये आपको दिखाएँ ये वायरल वीडियो

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *