बछवाड़ा (बेगूसराय) थाना क्षेत्र गोधना पंचायत के गोधना गांव स्थित एनएच 28 पर मंगलवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर तीन लोगो को घायल कर दिया. गोली कि आवाज सुनकर आसपास के लोगो की भीड़ एनएच 28 पर जमा हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलो को ईलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया वही एक व्यक्ति का ईलाज किया जा रहा है.
घायल की पहचान तेयाय ओपी अन्तर्गत बुरहीवन निवासी ब्रजकिशोर पाठक का पुत्र गौतम कुमार तथा मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कोठी राजेश महतो का पुत्र नितीश कुमार व बरौनी फ्लैग अमरजीत कुमार के रूप में किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नितिश कुमार भारत फाइनेंश कम्पनी में काम करता है बछवाड़ा में अपना काम पुरा करने के बाद पैसा जमा करने के लिए दुलारपुर स्टेट बैंक के पीछे अपना कार्यालय जा रहा था. उसी दौरान बछवारा की ओर से एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह उजला रंग का शर्ट व काला रंग का पैट व जो पीछे बैठा था वह पीला रंग का टी शर्ट पहने हुए था.
गोधना स्कूल के समीप पहुंचते ही गोली चला दी और तेघरा की ओर चलते बना । गोली लगने से नीतीश कुमार घायल होकर एनएच 28 सड़क के किनारे गिर गया. वही बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार को गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वही बछवाड़ा थाना व तेघड़ा थाना के सीमा समीप पर गौतम कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगो द्वारा तीनो घायलो को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल गोधना पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्यवाई की जाएगी.