अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर,अतिक्रमणमुक्त हुई जमीन पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण।

 

पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया हाट बाड़ी में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया गया। अंचलाधिकारी उदय प्रसाद एवं डंडखोरा थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में बुल्डोजर लगाकर जमीन पर किए गए कच्चे व पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। अतिक्रमणमुक्त हुई जमीन पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।अतिक्रमणकारियों को दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी गई। 

आदेश की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं अंचलाधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि एक माह पूर्व ही जमीन खाली करने को लेकर सभी को नोटिस दे दिया गया था। लेकिन अब तक जमीन खाली नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई हैं। वही जमीन पर कई वर्षों से रहे राजू पासवान ने बताया कि इस जमीन पर हमारे पूर्वज भी रहते थे और अब तक हम सब भी यहीं पर रह कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अचानक इस कार्रवाई से हमें काफी क्षति हुई हैं। वहीं संजुक्ता देवी ने बताया कि मैं भूमिहीन हूं और कई वर्षो से इसी जमीन पर घर बना कर रही थी, लेकिन अब इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा हैं। अब हम सभी कहां जाएंगे और कहां रहेंगे यह एक बड़ी समस्या हम सभी के सामने आ गई हैं। वही अतिक्रमण कराए जाने के बाद कई पीड़ित परिवार का रो – रो कर बुरा हाल है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *