अतिपिछड़ों के अधिकार के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का आक्रोश मार्च, मंत्रिमंडल में अनदेखी का लगाया आरोप

लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में अतिपिछड़ा समाज को समुचित भागीदारी नही मिलने के विरोध में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान से विधान सभा तक आकोश मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी ने किया. इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में अतिपिछड़ा समाज को मंत्रिमंडल में समुचित भागीदारी नही मिला है, इस बात का अतिपिछड़ा समाज में काफी आक्रोश है.

विद्यापति चंद्रवंशी ने यह भी कहा कि राजनीतिक दल टिकट बंटवारों में भी अतिपिछड़ा समाज की उपेक्षा करते हैं, जबकि वोट लेने के लिए अतिपिछड़ा समाज का गुणगान करते है और अतिपिछड़ा समाज के बल पर ही सरकार बनती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जानबूझ-कर आंदोलन को रोकने के लिए धारा 144 लगाई है और उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मुझे नही अतिपिछड़ा समाज को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसका परिणाम वर्तमान सरकार को आगामी चुनाव में झेलना पड़ेगा.

विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज ऐसा समाज है, वो जिधर जाता है, सरकार उसी की बनती है. संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से छुटने के बाद यदि सरकार अतिपिछड़ा की मांग पुरा नही करेगी, तो अतिपिछड़ा समाज आंदोलन तेज करेगी. आकोश मार्च में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वात्सायन, राष्ट्रीय महासचिव शिवनाथ प्रसाद शर्मा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ब्रम्हानंद चन्द्रवंशी, राम किशोर सिंह उर्फ चुन्नु चन्द्रवंशी, हरिहर प्रसाद चन्द्रवंशी, अलका वर्मा, बिहार प्रदेश सचिव गणेश बिन्द, सूर्यदेव ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों के माध्यम से ले जाया गया.

See also  Honda पेश की 100cc वाली नई Bike – Hero Splendor को देगी कड़ी चुनौती!

The post अतिपिछड़ों के अधिकार के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का आक्रोश मार्च, मंत्रिमंडल में अनदेखी का लगाया आरोप appeared first on Live Cities.

Leave a Comment