पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
सरकार द्वारा छात्रों को मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को अंडा व सेव दिए जानने की नियम को अधिकांश सरकारी विद्यालयों द्वारा धज्जियां उड़ाई जाती है । बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय बालूचक, प्राथमिक विद्यालय टोटहा, प्राथमिक विद्यालय गच्छकट्टा, प्राथमिक विद्यालय ललितग्राम, प्राथमिक विद्यालय सवैया
प्राथमिक विद्यालय बघवा वर्माकलोनी, मध्य विद्यालय दमैली एसीएसटी समेत द र्जनों विद्यालयों में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर मध्याह्न भोजन में अंडा सेव नहीं देने की जानकारी दी गई। जानकारी के बाद जब विद्यालय पहुंच कर जाँच किया गया तो ग्रामीणों की बात सही निकली। सरकार के द्वारा लाख चतुराई करने के बावजूद विद्यालय प्रधान अपने गलती से परहेज नहीं करते
ऐसे विद्यालयो पर यदि शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जांचोपरांत करवाई न हुई तो इन विद्यालयों को पूर्व की तरह रवैया बनी रहेगी। इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इन विद्यालयों की जाँच कराकर करवायी की जाएगी।