अधूरा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का निरक्षण करने पहुँचे अधिकारी

 

सुपौल/लक्ष्मण कुमार

पिपरा (सुपौल): पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर निरिक्षण करने पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेई व मुखिया को दिए कई दिशा निर्देश। मालूम हो कि पथरा उत्तर पंचायत में पूर्व मुखिया अशोक लाल मंडल के कार्यकाल में सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो वर्तमान में नवनिर्वाचित मुखिया मोहम्मद मसरूदीन के कार्यकाल में अबतक पुनः कार्य आरंभ नहीं किया गया 

इसको लेकर शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार पथरा उत्तर पंचायत स्थित श्री कैलाशपुरी जोल्हनियां पहुंचकर अर्द्ध निर्मित सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू करवाने का निर्देश पंचायत के जेई प्रभू कुमार व मुखिया को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द काम शुरू करवाए पुनः एक सप्ताह के बाद पंचायत का निरिक्षण के दौरान कार्य आरंभ होना चाहिए।

 इसके अलावे पंचायत में चल रहे अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। कहा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करें। इस मोके पर जिला प्रोग्रामर अमन कुमार, राहुल कुमार, पंचायत सेवक संजीव कुमार, जेई प्रभू कुमार मंडल, तकनीकी सहायक निर्मला कुमारी भूत पूर्व मुखिया हेमनारायण मंडल, डीलर सीताराम पासवान आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *