अनाथालय रोड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चौठ चंद्र पर्व।

मनीष कुमार / कटिहार।

संपूर्ण क्षेत्र में चौठ चंद्र यानी चौरचन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चौरचन मनाया जाने वाला ऐसा त्योहार है, जिसमें चांद की पूजा बड़ी धूमधाम से होती है। यह पर्व अपने आप में काफी खास है। लोगाें ने चन्द्रमा को भोग अर्पित कर उनसे आशीर्वाद मंगा। पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों के घरों में पर्व का माहौल बना हुआ था। 

चंद्रदेव को भोग लगाने के लिए घरों में प्रसाद बनता रहा। सूर्यास्त होने और चंद्रमा के प्रकट होने पर घर के आंगन में सबसे पहले अरिपन बनाई गई। उस पर पूजा-पाठ के सभी सामग्रियों को रखकर गणेश तथा चांद की पूजा की गई। और प्रसाद का वितरण किया गया। अनाथालय रॉड लीची बागान में काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया चौरचन पर्व। वहीं व्रती रतना देवी बताती है की इस पर्व मे पूरे दिन व्रती उपवास रहकर संध्या में विभिन्न तरह के पकवान बनाकर व फल, मिठाई के साथ बांस से बने डाले में सभी सामग्री को रखकर चांद की पूजा दूध या गंगाजल से अरग देकर करती है।

 इस व्रत में शामिल शिबू रानी,सरिता देवी,चंदा देवी, नीलू मुस्कान,पायल रॉय,अनपुर्णा देवी,अवनी प्रिया, अभिरूपा,तन्नू के साथ साथ अरविंद साह,दीपक मुस्कान, शिवकुमार मंडल,चंद्रभूषण गुप्ता, गौतम मित्रो,अतुल रंजन घोष,मनीष कुमार,आलोक कुमार, अमन कुमार,उत्कर्ष व समर्थ कु शौर्य उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *