पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज़
4 नवंबर से शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन आन्दोलन आरंभ करेंगें। ये बातें सीटेट/बीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ, पूर्णियां के जिलाध्यक्ष चेतन कुमार ने कही। श्री कुमार ने बताया कि पूर्णियां जिले के सीटेट/बिटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बिना देरी किए सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक की विज्ञप्ति सह शेड्यूल जारी करवाने के लिए पटना के गर्दनीबाग में चार नवंबर से आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन आन्दोलन में शामिल होने की सहमति दी है
शिक्षक अभ्यार्थियों का कहना हैं कि पिछले करीब 3 सालों से अधिक प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति का इंतजार करते आ रहे हैं। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और सरकार ने आश्वासन तो दिया लेकिन विज्ञप्ति की दिशा में धरातल पर अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है। जिलाध्यक्ष चेतन कुमार ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे में सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करें
सेंट्रलाइज्ड तरीके से ऑनलाइन आवेदन लेने, छठा चरण के रिक्त सीटों की कर सातवें चरण में जोड़ने, महिला सीटों की अनुपलब्धता पर उसी कोटि में पुरुष को मौका देने, तथा शख्ती से स्थानीय नीति लागू करने की मांग शामिल हैं।