पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-हजरत इमाम हुसैन की शहादत के याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम मंगलवार को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. इस्लामिक कैलेंडर के पहला महीना मुहर्रम की दसवीं तिथि को यह त्योहार मनाया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग लाठी, भाला, तलवार आदि से लैश होकर बाजार समिति के प्रांगण स्थित करबला मैदान में या अली या हुसैन के नारों के साथ प्रवेश किए और खेल, करतब दिखाते हुए हजरत इमाम हुसैन को याद किया.अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी करबला मैदान में मुहर्रम को लेकर मेला सा दृश्य लगा रहा.
अखाड़ा के रूप में सैकड़ों लोगों की टोली बारी-बारी से करबला मैदान में शांतिपूर्ण माहौल में प्रवेश किया. जंगी लोग ताजिया सहित करबला मैदान में अपने अखाड़े पर पूरी निगरानी रखें हुए थे.जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल सहित ,चोकीदार की प्रतिनियुक्त थे.बनमनखी थाना क्षेत्र के संपूर्ण विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रभार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार एवं बनमनखी थानाध्यक्ष मैराज हुसैन प्रतिनियुक्त थे.जबकि सरसी थाना क्षेत्र में एम ए हैदरी,जानकीनगर में विक्रम कुमार झा विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तेद रहे
.वहीं पुरे अनुमंडल क्षेत्र की विधि व्यवस्था की जानकारी के लिए अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था.जहाँ पर तैनात कर्मी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से पल-पल की जानकारी एकत्र कर रहे थे.वही अनुमंडल के तीनो थाना क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद घूम-घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.समाचार प्रेषण तक कही से कोइ अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिला है.