अपनी बेटी के लिए जमा करे 416 रुपये, 21 साल में आपकी लाडली के Account में आएंगे 65 लाख..

डेस्क : अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं और चाहतें हैं कि आपकी लाडली बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से सम्पन्न हो. उसे कभी भी पैसों की को दिक्कत न आए तो इस दिवाली अपनी लाडली को कुछ खास उपहार दें. आप सरकार की इस शानदार स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस खास स्कीम में निवेश करने पर आपकी लाडली महज 21 साल में ही लखपति बन जाएगी. इस योजना में आपको बस रोजाना 416 रुपये सेव करने है. ये साधारण सी बचत ही आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी.

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं? Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर एकदम निश्चिंत हो सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती हैं. पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कुल कितनी रकम चाहिए. आइए आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन को समझाते हैं.

बेटियों के लिए सरकार की एक शानदार योजना :

बेटियों के लिए सरकार की एक शानदार योजना : ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर निवेश स्कीम है. 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में एकअकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये वार्षिक जमा कर सकते हैं. ये स्कीम तब ही मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी. हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी की उम्र 18 साल की नहीं हो जाती. 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी का हिस्सा निकाल सकती है. जिसका इस्तेमाल वो स्नातक या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है. इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की हो जाएगी.

See also  important tips for banana farmers

Leave a Comment