अपने ही जमीन पर घर बनाने से मना कर रहे हैं दबंग, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फ़सिया गांव में अपने ही खरीदी हुई जमीन पर दबंगों द्वारा मकान बनाने नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित आठ वर्षों से थाना व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। अंत के थक हारकर पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी पूर्णिया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले को लेकर बीरपुर पंचायत के फसिया गांव निवासी पीड़ित बीबी गुलशन ने बताया कि मैंने बुरैल मौजा अंतर्गत खाता 20 खेसरा 114 रकबा 16 डिसमिल जमीन वर्ष 2014 में खरीदी थी। जिसका की अद्यतन मालगुजारी रसीद भी है। उक्त जमीन में मैं जब भी घर बनाने जाती हूं तो मेरे ही गांव के रहने वाले दबंग मो शमशेर आलम द्वारा उसी गांव निवासी बबलू हंसदा, गुल्लू टूडू, मरंग मुर्मू व हवा मुर्मू चारों ग्राम बुरैल थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया को बहकाकर व शराब पिलाकर मेरे जमीन पर भेज देते हैं

और उनलोगों के द्वारा घर बनाने नहीं दिया जाता है। पूर्व में उक्त जमीन पर घर बनाने के दौरान उन सभी के द्वारा मारपीट किया गया था। जिसका केस थाना में भी हुआ था। इस संबंध में गांव में पंचायत भी हुआ था लेकिन उक्त सभी सभी लोग पंचायत की बात नहीं मानते हैं। 24 फरवरी 2022 को भी  मैं उक्त जमीन पर घर बनाने गई तो उक्त लोगों ने मेरे जमीन पर आकर मुझे घर बनाने से रोक दिया और बोला कि अब अगर पुनः घर बनाने आओगी तो इसी जमीन में काटकर गाड़ देंगे। वर्तमान में मैं अपने बाल बाल बच्चों को लेकर दूसरे के जमीन में रह रही हूं तथा थाना मे भी इस संबंध में आवेदन देने पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं हुई

वहीं उन्होंने बताया कि हमलोग काफी गरीब परिवार हैं। और मुझे सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की पहली किस्त भी प्राप्त हुआ है, लेकिन उक्त दबंगों द्वारा मुझे आवास बनाने नहीं दिया जा रहा है। आवास नहीं बनाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व द्वारा निर्गत तीन नोटिस मेरे नाम पर जारी।कर दिया है। इसलिए मैंने जिला पदाधिकारी पूर्णिया से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ताकि अपने जमीन पर आवास का निर्माण कर सकूं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *