अपराधी की घड़ी ने सीएसपी संचालक लूटकांड का किया खुलासा 6 गिरफ्तार

IMG 20221025 WA0051 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

पुलिस ने के.नगर थाना क्षेत्र में हुए सीएसपी संचालक के साथ मारपीट व गोली मारने का उदभेदन कर लिया है। इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड का उदभेदन लूट के दौरान गिरी अपराधी के घड़ी से हुई है।एसडीपीओ एस. के.सरोज में बताया कि संतोष कुमार सी०एस०पी० संचालक अपने भाई लक्ष्मी साह के साथ मोटरसाइकिल से पूर्णियाँ एस०बी०आई० मुख्य शाखा में पैसे लेने आए थे एवं बैंक से सी०एस०पी० संचालन हेतु 03 लाख 35 हजार रूपए कैश निकालकर अपने घर धुर्वेली थाना कसबा जाने के लिए समय 04:45 बजे निकले घर जाने के क्रम में श्रीनगर जाने वाले रास्ते में कजरा मोड़ एवं धर्मकाटा के पास पहुँचे ही थे कि पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आगे से गाड़ी को रोकवाया और गाड़ी का चाभी निकालकर पैसे की मांग करने लगे एवं जबरदस्ती बैग छिनने का प्रयास करने लगा, बैग नहीं देने पर बादी के उपर गोली चला दिया

IMG 20221023 WA0104 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

जी गोली वादी के सर में पहने हुए हेलमेट में लगकर माथे को घिसते हुए निकल गया। गोली चलाने वाले तीनों व्यक्ति पीछे मुड़कर भाग गया लेकिन भागने के समय अपराधकर्मी के द्वारा छिना झपटी के क्रम में अपराधकर्मियों के हाथ में पहने स्मार्ट वॉच गिर गया, जिसे सीएसपी संचालक द्वारा के. नगर थाना को सुपर्द कर दिया।वहीं पुलिस ने देखा कि अपराधकर्मियों के गिरे स्मार्ट वॉच में कई नोटिफिकेशन/ मैसेज है, जिसके  आधार पर  मो0 तौसिफ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पश्चात् इनके घर से स्मार्ट वॉच का डिब्बा, रसीद, गारंट कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल 220 बजाज पल्सर मबरामद किया गया है। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मो० शमसुल को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मो0 तौसिफ के द्वारा घटना में प्रयुक्त आर्म्स एवं दो जिन्दा कारतूस को मो० शमसुल के घर से बरामद किया गया। अभियुक्त मो० शमसुल के घर से आर्म्स के अलावे नगद 30,000 / रूपए घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं अन्य कांडों में प्रयुक्त उजला रंग के मोटरसाईकिल को बरामद किया गया

IMG 20221023 WA0103 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

इसी प्रकार स्वीकारोक्ति बयान में आए घटना में शामिल अपराधकर्मी मो० मोजाहिद एवं मो० जहाँगीर को गिरफ्तार किया गया, मो० मोजाहिद के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं अपराधकर्मी मो० जहाँगीर के पास से एक मोबाईल को बरामद किया गया है।इस कांड की घटना को कारित करने में मुख्य लाईनर की भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार एवं राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से घटना में प्रयुक्त अलग-अलग मोबाईल को बरामद किया गया, जो अपराधकर्मी एक दूसरे से सम्पर्क में रहकर घटना को अंजाम दिया गया था। इन दोनों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सी०एस०पी० संचालन इनके गाँव में होता है, यहीं से ये लाईनर का काम किए किया। जब सीएसपी संचालक पैसा निकालने जा रहा था तो जनता चौक के समीप जमा सभी अपराधियो को सीएसपी संचालक को पहचनवाया तब सभी ने इस घटना को अंजाम दिया

IMG 20221019 WA0141 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :

See also  अब Electric Scooter में लगा सकते हैं Sim Card, जानें – कैसे करेगा काम ?

1. मो0 तौसिफ आलम पिता मतीक सा० लालगंज वार्ड नं0 07 थाना मरंगा जिला पूर्णियाँ 

2. मो0 मोजाहिद पिता मतीउर्रहमान सा० भोकराहा वार्ड नं0 04 थाना के नगर जिला पूर्णियाँ

3. मो0 शुद्गंदर पिता मो 0 पीरगंज वार्ड न0 10 थाना मरगा जिला पूर्णिया 

4 मो0 शमौन जलील साओउड्डा थाना वार्ड नं0 17 थाना डलिया जिला जिला

सुपौल वर्तमान लाईन बाजार शिव मंदिर के बगल में मो० सलीम के किराएदार थाना के हाट

सहायक जिला पूर्णिया।

5. मनोज कुमार महलदार पिता विशनदेवी महलदार सा० सघवेली वार्ड नं0 07 थाना कसबा जिला पूर्णिया

 6. राजीव विश्वास पिता लल्लू विश्वास सा० सघुवैली बनली वार्ड नं0 06 थाना कसबा जिला पूर्णिया

Leave a Comment