अपराधी को देखकर घर से बाहर निकली महिला की गोली मारकर हत्या

अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

जिले में शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने महादलित विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के लाहटोरा संथाली टोला वार्ड संख्या तीन की है। मृतक महिला सकुनिया देवी (65 वर्ष) है। वह अपने मंझले बेटे के घर के बरामदे पर सोई हुई थी और बदमाशों की आवाज को सुनकर बाहर निकली। घर के बाहर निकलते ही बदमाशों ने महिला को गोली मार दी। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है

तीन की संख्या में आये बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है। स्थानीय ग्रामीण व परिजन स्कवायड डॉग मंगाने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी के बाद नगर थानेदार शिव शरण साह, दारोगा संजीव कुमार सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है

बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझा कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवाया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *