पुर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के पैक्स में पैक्स अध्यक्ष द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया। वही अब्दुल्लानगर पैक्स में पैक्स अध्यक्ष मदन मोहन साह की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय सहकारी बैंक के अंजन कुमार, बीसीओ रोशन सिंह, नवीन कुमार झा तथा समिति के सदस्य तेज नारायण ठाकुर, सत्यनारायण साह, अनिल कुमार साह, फकीरचंद ऋषि, सोना देवी, मुन्नी देवी, मधु देवी, किसान रंजीत गुप्ता, सुशील गुप्ता, कन्हैया साह, सुरेंद्र साह, कीर्तन बाबा, निर्मल साह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे ।
आम सभा में अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी तथा किसानों को हमेशा पैक्स से जुड़े रहने की सलाह दी। जिससे उन्हें सभी तरह के मिलने वाले लाभ का फायदा मिल सके। वहीं चांदी पंचायत में चांदी पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया।जिस दौरान पंचायत क्षेत्र के पैक्स के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आब्जर्बर के तौर पर आए डीसीओ रंजीत कुमार, हेडक्वार्टर बीसीओ रोशन सिंह मौजूद थे।वहीं डीसीओ रंजीत कुमार ने मौजूद पैक्स सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित के लिये कृषि सनयंत्र बैंक द्वारा किसानों को सभी प्रकार का लाभ मिलेगा। वहीं पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता ने कहा हम हमेशा पैक्स से जुड़े सदस्यों को लाभ दिलाने का प्रयास में जुटे रहते हैं ।
ताकि पैक्स सदस्यों सहित स्थानीय किसानों को पैक्स का योजना का लाभ मिल सके। वहीं मौके पर पंचायत के उप सरपंच अशोक मेहता,पूर्व सरपंच मनिंद्र चन्द्र दास,पैक्स सदस्य बलवीर साह,मोहि हाजी,सुकेश पाल,रमेश श्रीवास्तव, रमण सिंह,दिनेश सिंह,भूषण सिंह,विवेकानंद मेहता आदि मौजूद थे। वहीं इस दौरान डिमिया छतरजान पैक्स में पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में मुख्य रूप से जिला पार्षद विवेका यादव, मुखिया अंगद मंडल, सरपंच सोवे लाल यादव तथा समिति के सदस्य व दर्जनों किसान उपस्थित थे।