अब घर बनाना हुआ सस्‍ता! पहले से आधी हो गई सरिया की कीमत, जानिए लेटेस्‍ट रेट..


डेस्क : यदि आप भी इस साल की दिवाली से अपने सपनों के आशियाने का निर्माण करना चाहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। दरअसल, मकान बनाने के लिए सबसे जरूरी और महंगी चीज सरिया की कीमत गिर गई है। सरिया की कीमत घटने से मकान बनाने के समय होने वाला खर्च भी घट जाएगा। बीते 6 महीनों में ही स्‍टील के दाम (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक घटे हैं।

बता दें इसी साल के अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में सरिया की कीमतों में भारी बढ़त देखी गई थी। जिसके बाद सरिया का भाव 85 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया था। अप्रैल में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद जून में सरिया की कीमत घटना शुरू हुई। जिसके बाद फिर से 10 जुलाई के बाद सरिया के रेट बढ़े। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एक बार फिर कीमतों में गिरावट हुई है और सरिया का भाव अधिकतम 55,200 रुपये प्रति टन तक आ गया है। इस पर खरीदार को 18 फीसदी जीएसटी भी चुकानी होती है।

TMT Bars रेट :

TMT Bars रेट : देश में सरिया की कीमत पर नजर रखने वाली वेबसाइट Ayronmart ने जारी किया है कि इस समय देश में सबसे सस्ता सरिया छत्‍तीसगढ़ के रायगढ में मिल रहा है। यहां सरिया 50,000 रुपये प्रति टन बिक रहा। उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में सरिया का भाव देश में सबसे ज्‍यादा है और यहां यह 55,200 रुपये प्रति टन बिक रहा है। बता दे गाजियाबाद में सरिया का भाव 52,200 रुपये प्रति टन है। तेलंगाना के हैदराबाद में सरिया 52,00 रुपये प्रति टन मिल रहा है।

दिल्‍ली में रेट 53,300 रुपये :

दिल्‍ली में रेट 53,300 रुपये : वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सरिया की कीमत 53,300 रुपये प्रति टन है। गुजरात के भावनगर में सरिया का भाव 54500 रुपये प्रति टन बिक रहा है। महाराष्‍ट्र के मुंबई में 55,100, नागपुर में 51,900 और जालना में 54000 प्रति टन बिक रहा है। राजस्‍थान के जयपुर में सरिया का भाव 53100 रुपये प्रति टन है तो उड़ीसा के राउरकेला में यह 51100 रुपये प्रति टन के दर से बिक रहा है। तमिलनाडू के चेन्‍नई में सरिया का भाव 54500 रुपये है। मध्‍यप्रदेश के इंदौर में सरिया इस समय 54,200 रुपये प्रति टन मिल रहा है।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *