पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पहले दीपावली और अब आस्था के महापर्व छठ में भी नियोजित शिक्षकों को वेतन नही मिलने की उम्मीद से जिले के नियोजित शिक्षकों में काफी नाराजगी व्याप्त है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार व विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए टीइटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार पत्र जारी कर नियमित कर्मियों को 20अक्टूबर तक अग्रिम वेतन देने का आदेश निर्गत करती है
तो वहीं दूसरी ओर जिले के नियोजित शिक्षकों का वेतन सितंबर माह से व ग्रेड पे एरियर विगत 3 वर्षो से बकाया है। दीपावली पर्व के बाद अब आस्था का महापर्व छठ में भी नियोजित शिक्षकों को वेतन से वंचित रखना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने सरकार व विभाग पर आरोप लगाते हुए
कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा जो की निंदनीय है। श्री कुमार ने सरकार व विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छठ पर्व से पूर्व जिले के नियोजित शिक्षकों को वेतन व बकाया ग्रेड पे एरियर नही दिया गया तो संघ आंदोलन करेगी।
Leave a Reply