अब डीलर की मनमानी खत्म! सरकार राशन तौलने के नियम में किया बदलाव, जानें –

Ration Card : अगर आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) है और सरकार की ओर से मिलने वाला राशन लेते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि सरकार ने राशन लेने वाले लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी नियम भी बनाए हैं और इसका सख्ती से पालन भी कर रही है. इसके तहत राशन बांटने में घपलेबाजी करने वाले डीलर्स पर भी लगाम कसी जाएगी.

दरअसल, ग्राहकों की ओर से कई बार राशन के तौल में गड़बड़ी की शिकायतें भी आ रही थीं जिसके बाद सरकार ने अब राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल लगाना भी अनिवार्य कर दिया है. अब कोई भी राशन डीलर बिना इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट के सरकारी राशन की दुकान पर राशन भी नहीं बेच पाएंगे. इसके जरिये राशन बांटने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जा रहा है.

सरकारी राशन की दुकानों के लिए आया नया नियम

सरकारी राशन की दुकानों के लिए आया नया नियम

सरकारी राशन लेने वाले लोगों को सही मात्रा में राशन मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से भी जोड़ दिया है. सरकार ने राशन की दुकानों में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से यह नया नियम भी लागू किया है. गौरतलब यह है कि ग्राहकों की तरफ से कम तौल वाले मामलों की बहुत सी शिकायतें भी आ रही थीं.

See also  शारदीय नवरात्र को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

Leave a Comment