अब पशुपालक से सीधे ग्राहक तक कच्चा दूध पहुँचेगा, छात्रों ने शुरू की स्टार्टअप

कटिहार/सिटिहलचल न्यूज़

समेली प्रखंड क्षेत्र में एमबीएन मिल्क फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन पूर्व विधायक नीरज कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एनआईटी और बी स्कूल के पूर्व छात्रों के द्वारा दूध देने के कुछ घंटों के भीतर कच्चे दूध को सीधे पशुपालक से आपके घर तक पहुंचाने की पहल कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ इंजीनियर मनीष वर्मा ने की है। उनका कहना है

कि इस कंपनी के द्वारा ग्राहकों को शुद्ध दूध और किसानों को उचित मूल्य और दूध का सही मूल देना है दूध का मारका अर्बन मिलकर है साथ ही फाउंडर एंड सीएमओ ब्रजेश कुमार का कहना है कि हम केमिकल फ्री पाश्चराइजेशन हारमोंस फ्री घर तक दुध पहुंचाना है और यह स्टार्टअप बिहार मैं पहली बार तकनीकी संचालित रहने वाला है।चीफ टेक्निकल ऑफीसर राहुल कुमार द्वारा हैंडल किया जाएगा। कंपनी के सहयोगी अमित पंडित जितेंद्र कुमार ने

बताया कि यहां पर लोगों को शुद्ध दूध मिलेगा मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉक्टर डीएन झा जदयू जिला युवा अध्यक्ष रोशन कुमार मंडल उपप्रमुख कंचन देवी मुखिया होनी यादव पंचायत समिति नीतू देवी पूर्व सरपंच दिलीप कुमार मंडल मुकेश झा किसान संघ अध्यक्ष विनोद मंडल भगवान मंडल आदि मौके पर उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *