अब मोटरसाइकिल चोर मोटरसाइकिल वापस करने के लिए मांग रहा है फिरौती

IMG 20221015 WA0001 मनीष कुमार / कटिहार ।

मनीष कुमार / कटिहार ।

पहले चोरी और फिर सीनाजोरी, कटिहार के मोटरसाइकिल चोरी के यह मामला कुछ इसी तरह का है, दरअसल 9 अक्टूबर को नगर थाना ड्राइवर टोला के रहने वाले अरुण दुर्गा स्थान मेला घूमने के लिए गया था इस दौरान वह मेला के बगल में ही अपना अपाची मोटरसाइकिल लगाकर मेला घूमने चला गया जब मेला से लौटा तो उसका सफेद रंग का अपाची मोटरसाइकिल गायब था, जिसके बाद अरुण इसकी सूचना वहां पर मौजूद पुलिस टीम को दिया और फिर इस पर विधिवत नगर थाना में मामला भी दर्ज करवाया, पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस और अरुण के पास उपलब्ध है

IMG 20220827 WA0038 मनीष कुमार / कटिहार ।

 लेकिन घटना का यूटर्न तब ले लिया जब अरुण अपनी मोटरसाइकिल गुम होने की सूचना और उसकी वीडियो फेसबुक के माध्यम से साझा किया, फेसबुक में अरुण के मैसेज साझा होने के 1 दिन बाद अरुण को फोन आया कि वह मोटरसाइकिल के चोर बोल रहा है अगर अरुण आठ हजार रुपया दे देता है तो उसे मोटरसाइकिल वापस कर दिया जाएगा, अरुण इसके लिए तैयार हो गया जिसके बाद तथाकथित मोटरसाइकिल चोर ने एडवांस के तौर पर एक एकाउंट नंबर भी दिया जिसमें अरुण ने पहले दो हज़ार और फिर अलग-अलग और दो बार कुल 2850 रुपया मंगवा चुका है मगर अब तक मोटरसाइकिल का कोई अता पता नहीं है,

IMG 20220803 WA0013 मनीष कुमार / कटिहार ।

 जो बैंक एकाउंट दिया गया है वह स्थानीय एक बैंक का ही है,अरुण के माने तो वो इस बात की जानकारी भी  पुलिस को दे चुका है फिलहाल पुलिस इस अजब मोटरसाइकिल चोरी के गजब कारनामा पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है,वही अरुण को लगता है पहले उसके मोटरसाइकिल चोरी और फिर उसके साथ ठगी हो चुका है, तथाकथित मोटरसाइकिल चोर से लेनदेन की ऑडियो सुनाते हुए अब अरुण आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

See also  ‘स्वाभिमानी’ची ऊस परिषद 15 ऑक्टोबरला, ‘जागर एफआरपीचा’ अभियान

Leave a Comment