अब हुआ कंफर्म! कर्मचारियों के 18 महीना का एर‍ियर 3 क‍िस्‍तों में म‍िलेंगे, जानें – कितनी बढ़ेगी सैलरी..

केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर माह के बाद नवंबर माह में भी खुशखबरी म‍िल सकती है. इस बार सरकारी कर्मचार‍ियों के 18 महीने से अटके महंगाई भत्‍ते के एर‍ियर पर भी बातचीत होनी है. इसके ल‍िए कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ बातचीत का भी समय तय हो चुका है. कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि कैबिनेट सेक्रेटरी से मुलाकात के दौरान ही बकाए के भुगतान की गुजारिश करेंगे. हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है क‍ि सरकार 18 महीने के DA के भुगतान पर सहमत होगी या नहीं.

कर्मचार‍ियों के बीच एर‍ियर को लेकर उम्मीदें बढ़ी

कर्मचार‍ियों के बीच एर‍ियर को लेकर उम्मीदें बढ़ी

आपको बता दें कि इस पर अभी तक स्‍थ‍ित‍ि इसल‍िए साफ नहीं हो पा रही क्‍योंक‍ि सरकार 18 महीने के DA के ल‍िए पहले ही मना कर चुकी है. लेक‍िन एक बार फ‍िर बातचीत का समय म‍िलने पर कर्मचार‍ियों के बीच इसको लेकर उम्‍मीदें भी बढ़ गई हैं. सूत्रों का यह दावा है क‍ि पेंशनर्स और कर्मचारी यूनियन के दबाव पर कैबिनेट सेक्रेटरी ने इस मामले पर बातचीत के ल‍िए समय भी मुकर्रर क‍िया है.

इस दौरान 11 फीसदी डीए बढ़ाया गया था

इस दौरान 11 फीसदी डीए बढ़ाया गया था

दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक के 3 एर‍ियर की क‍िस्‍ते (DA Arrears) नहीं मिली हैं. सरकार की तरफ से इस दौरान 11 फीसदी DA बढ़ाया था लेक‍िन इसके भुगतान को फ्रीज भी कर द‍िया था. लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार ने फ्रीज DA से रोक भी हटाई. तब जुलाई 2021 के बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया गया था. लेक‍िन जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक की पूरे 18 महीने की अवधि का कर्मचार‍ियों को पैसा नहीं मिला.

See also  Kanda Bajar Bhav: सोलापुरात पांढऱ्या कांद्याला मिळाला 5000 रुपयांचा कमाल भाव

न्यायालय ने माना- यह कर्मचारियों हक

न्यायालय ने माना- यह कर्मचारियों हक

Leave a Comment