अब होगा हवाई सफर – ATF की कीमत में आई 2.3% की गिरावट..


डेस्क : हवाई जहाज यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही आपकी जेब को राहत भी मिल सकती है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में नरमी आने के बाद से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में गुरुवार को 2.3 फीसदी तक की कटौती की गई. वहीं, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 8 वें महीने में भी कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी एक मूल्य नोटिफिकेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में ATF की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर(KL) या 2.3 फीसदी घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर(KL) तक कर दी गई है.

जानिए क्या होता है ATF

जानिए क्या होता है ATF

हवाई जहाज की उड़ान भरने में एविएशन टर्बाइन फ्यूल ATF का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन होता है. इसकी जरूरत विमानों के परिचालन के लिए जरूरी है. इसका उपयोग जेट औैर टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमान को पावर देने के लिए भी किया जाता है. एविएशन टरबाइन फ्यूल ATF दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *