अब 1 साल नहीं कराना होगा रिचार्ज – मिलेगा 36 GB डेटा, फ्री कॉल्स और SMS..


डेस्क : अगर आप भी किफायती दामो में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नया प्रीपेड प्लान आपकी इन जरूरतों को पूरा कर सकता है। दरअसल, BSNL ने दिवाली ऑफर के तहत सालभर की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। नया प्लान देशभर में सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए अब उपलब्ध हैं और ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आता है।

ये प्लान ऐसे लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो एक बार रिचार्ज कर सालभर टेंशन मुक्त रहना चाहते हैं। अगर जानना चाहते हैं कौन सा है ये दिलचस्प प्लान? चलिए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में सबकुछ..

BSNL के 1198 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा?

BSNL के 1198 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा? दरअसल, हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 1198 रुपये है। BSNL का 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो बेसिक बेनिफिट्स के साथ लंबी वैलिडिटी भी चाहते हैं। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिन या 12 महीने की वैलिडिटी भी मिलेगी।

इसके साथ ही प्लान में यूजर को हर महीने 3 GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 SMS मिलेंगे, जिन्हें हर महीने रिन्यू किया जाएगा। यानी मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि सालभर में उपभोक्ता को कुल 36 GB डेटा मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये बेनिफिट्स हर महीने के अंत तक समाप्त हो जाएंगे और अगले महीने के लिए हर बार ये रिन्यू होंगे।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *