अब Aadhar Card से पैसे निकालने या जमा करने पर देना होगा चार्ज- जानें


डेस्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक IPPB ने अपनी कुछ सर्विस के चार्ज बढ़ा दिए हैं. आधार से मिलने वाली सर्विस के चार्ज भी बढ़ाए गए हैं. आधार से जुड़े ट्रांजेक्शन वाली सर्विस के चार्ज भी बढ़ाए गए हैं. इसका नाम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस मतलब कि AePS है.

नयी दरें 1 दिसंबर, 2022 से लागू हो रही हैं. नेशनल पेमेंट सर्विस ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, AePS पूरी तरह से बैंक का मॉडल है जिसमें POS मशीन जैसे कि माइक्रो ATM पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा भी दी जाती है. किसी भी बैंक में आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये यह सर्विस मिलती रहती है.

AePS में ग्राहकों को 6 तरह की सर्विस का लाभ दिया जाता है. इनमें से कुछ सर्विस के चार्ज में भी बदलाव किया गया है. IPPB वेबसाइट के मुताबिक, जो लोग IPPB के ग्राहक नहीं हैं उन्हें प्रति महीने कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, एक ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटमेंट निकालना मुफ्त है. फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से अधिक कैश विड्रॉल और कैश डिपॉजिट करने पर हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्लस GST देना होगा. इसी तरह मिनी स्टेटमेंट निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 5 रुपये प्लस GST भी देना होगा.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *