मुरलीगंज संवाददाता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के विभिन्न नीजी शिक्षण संस्थानों में छात्र- छात्राओं के बीच सदस्यता अभियान चलाया। ग्रहण करवाया गया। अभाविप नगर मंत्री प्रकाश भगत ने कहा प्रत्येक साल अभविप द्वारा देशभर में सदस्यता अभियान चलाया जाता है। इस बार यह अभियान 20 अगस्त से लेकर 5 सितम्बर तक चलेगा। अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है
यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा छात्रहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता व दृढ़ता से उठाते रहे हैं। अभाविप साल भर छात्रहित में कॉलेज व विश्वविद्यालय कैम्पस में संघर्षरत रहता है। किसी भी आपदा व जनजागरण के लिए विद्यार्थी परिषद समय समय पर कार्यक्रम करते रहता है। प्रांत एसएफएस सह प्रमुख राजू सनातन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्रहित छात्रहित समाजहित में सक्रिय रहता है
विद्यार्थी परिषद वृक्षारोपण, कोरोना काल में सेवा शिविर, छात्राओं के लिए मिशन साहसी व तिरंगा यात्रा व शैक्षणिक आंदोलन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये हर समय सक्रिय रहता है। समर राज और मनीष जायसवाल ने कहा कि इस बार मुरलीगंज के दो हजार छात्रों को अभाविप की सदस्यता दिलाई जाएगी। छात्र बढ़ चढ़ कर अभविप की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।
Leave a Reply