अभाविप द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रहा

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सह धर्मपुर युथ क्लब के द्वारा निकाली गई तिरंगा पदयात्रा भव्य, दिव्य के साथ ऐतिहासिक रहा। अभाविप नगरमंत्री मनीष कुमार के नेतृत्व में निकली इस 150 मीटर तिरंगा यात्रा में प्रखंड के बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित किया। इस मौके पे धमदाहा नगरमंत्री मनीष कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन धमदाहा में संभवतः पहली बार हुआ है, जो सफल रहा

इस आयोजन को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय मो. पुरंदाहा के प्रधानाचार्य विष्णु देव पासवान, सहयोगी शिक्षक गोपाल एवं दीपनारायण टुड्डू के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थीगण का रहा। उन्होंने आगे कहा कि अगर इसी तरह से अनुमंडल वासियों का सहयोग मिलता रहेगा, तो आगे इससे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं गवर्मेंट डिग्री कॉलेज धमदाहा के अध्यक्ष नीतीश राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाली इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जाता है

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राष्ट्रवादी नारों जैसे भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, देश की रक्षा कौन करेगा आदि से पूरा धमदाहा गूँजता रहा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से यहाँ के समाजसेवी धीरज कुमार, टिंकू अग्रवाल, मुन्ना शर्मा, हितेश गाँधी, दिलीप महतों राजेश कुमार मेहता, मनोज अम्बष्ठा व स्थानीय युवा राहुल कुमार ठाकुर, आशुतोष कुमार, रामसेवक कुमार, कृष्ण कुमार, गोलू कुमार, दिलखुश कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों युवाओं का सहयोग रहा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *