अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला

लाइव सिटीज पटना: बीजेपी नेताओं ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय राज्य मंत्री से लेकर पूर्व मंत्रियों ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार जल्द गिर जाएगी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि CM नीतीश कुमार सिर्फ डमी हैं. सरकार का रिमोट कंट्रोल तो भ्रष्टाचार के सम्राट और जेल से निकले लालू प्रसाद यादव के पास है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार किया है. जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे कानून मंत्री बना दिया. जो चावल घोटाला में संलिप्त है, उसे कृषि मंत्री बना दिया गया. सरकार की बानगी देखिये. इसी से पता लग जायेगा कि आखिर ये किस प्रकार की सरकार है. हालांकि बात जब उठी तो कानून मंत्री से इस्तीफा दिलवाया गया. तो ये इस्तीफा तो झांकी है, सरकार का इस्तीफा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जो नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कहते थे. आज उनके इर्दगिर्द चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचारी ही भरे पड़े हैं. अब क्या करेंगे. इसलिए हम उन्हें डमी CM बता रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि माननीय ललन जी, अगर धनबल से विधायक टूटते हैं तो आपने राजद के आधा दर्जन से अधिक विधान पार्षद तोड़ने के लिए कितने करोड़ खर्च किए थे. राष्ट्रीय जनता दल फिर से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सके इसके लिए आपने कितने पैसे देकर एएमआईएम के विधायकों को राजद की सदस्यता दिलाई थी. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो यह है कि लोजपा के विधायक जो ईमानदारी से आपके साथ गया उस पर भी आप पैसे लेने का इल्जाम लगा रहे हैं.

See also  पशुपालकों को गौ वंश में फैली लंपी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जो दल भाजपा को अछूत मानती थी आज देश की जनता ने उन्हें अछूत कर दिया. उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. भाजपा का मंत्र है बूथ जीतो, चुनाव जीतो और हम उसी मंत्र पर काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में नौ अगस्त को एक नई सरकार का गठन किया गया है वो जन भावनाओं के विपरित है जिसके कारण बिहार के लोगो में गुस्सा और भय का माहौल है. बिहार की जनता ने एनडीए को सत्ता दी थी लेकिन ये सरकार जनभावनाओं के खिलाफ बनी है. जिसका परिणाम ये है कि मात्र सत्रह दिनों के अंदर यहां के विधि मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है.

The post अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला appeared first on Live Cities.

Leave a Comment