अमित शाह आ रहे बिहार, तेजस्वी यादव के बाद मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया-गृह मंत्री को ये सब थोड़े करने दिया जाएगा

लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लग गई है. वहीं भाजपा भी तैयारी में जुट गई है. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर आरजेडी-जदयू हमलावर है. तेजस्वी यादव और ललन सिंह कह चुके हैं अमित शाह बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए आ रहे हैं. लेकिन यहां के लोग सतर्क हैं. अब बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया कि अमित शाह को बिहार के सौहार्द को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.

अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि गृह मंत्री के सीमांचल दौरे पर नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे. वहीं लेसी सिंह ने कहा कि सीमांचल के लिए कई घोषणाएं जो बाकी है, अमित शाह उसको पूरा करें. पीएम मोदी ने पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी. गृह मंत्री पूर्णिया में एयरपोर्ट की घोषणा पूरी करें. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां कोई भी आ सकते हैं और कहीं जा सकते हैं. इसमें हमारी पार्टी की तरफ से कभी नहीं कहा गया है कि कोई क्यों आ रहे हैं नहीं रहे हैं. लेकिन आ रहे हैं तो जो वादा किए थे प्रधानमंत्री उसको पूरा करके जाएं. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जो हमारी पार्टी और सभी पार्टी के लोग वर्षों से मांग रहे हैं वो तो देते जाएं.

See also  झाड़ू लगाकर कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेश।

इससे पहले तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है कोई भी आ सकता है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के आने पर लोग यह जानने चाहेंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादे का क्या हुआ, दो करोड़ रोजगार के वादे को लेकर भी सवाल होंगे. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि लोगों को खाते में 15 लाख आए या नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग पूरी तरह सचेत हैं. महागठबंधन की सरकार उन्माद फैलाने की किसी तरह की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी.

वहीं बिहार दौरे को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए बिहार आ रहे हैं. बिहार के लोग सतर्क हैं. उनके आने से यहां के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि 23 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वो 23 सितंबर को पूर्णिया में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और 24 सितंबर को अमित शाह किशनगंज जायेंगे. वो वहां भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत माना जा रहा है.

The post अमित शाह आ रहे बिहार, तेजस्वी यादव के बाद मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया-गृह मंत्री को ये सब थोड़े करने दिया जाएगा appeared first on Live Cities.

See also  ये हैं Maruti की 5-डोर वाली दमदार SUV – Mahindra Thar को देगी कड़ी चुनौती! देखें – धांसू फीचर्स..

Leave a Comment