किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन आज किशनगंज में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। बता दें कि श्री शाह ने अपने दिन की शुरुआत शहर के ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। जहां उनका पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने शंख ध्वनि से स्वागत किया इस दौरान यहां पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया।तत्पश्चात अमित शाह हेलीकॉप्टर से जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर बीओपी पहुंचे जहां पर उन्होंने जवानों के लिए ₹25 करोड़ की लागत से निर्मित 5 भवनों का विधिवत उद्घाटन किया है। वहीं यहां पर उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया और जवानों के कर्तव्य निष्ठा की सराहना की साथ ही वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
टेढ़ा गाछ से लौटने के बाद बीएसएफ मुख्यालय में अमित शाह ने अधिकारियों के साथ एक बैठक किया और भारत बांग्लादेश सीमा के सुरक्षा और अन्य मामलो पर उनके द्वारा चर्चा किया गया साथ ही सीमा पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। उसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्णिया अररिया कटिहार किशनगंज के नेताओं के संग एक बैठक की और संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक समाप्ति के पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमित शाह शामिल हुए
और कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवं स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवक और युवतियों से लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की और कहा कि देश के 130 करोड़ लोग यदि एक एक लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तो आजादी के स्वर्ण जयंती वर्ष में यह देश अपने वैभव को प्राप्त करेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात अमित शाह हेलीकॉप्टर के जरिए चूनापुर हवाई अड्डा के लिए रवाना हुए जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।