लाइव सिटीज, पटना: जब से बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा है और महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. कभी जेडीयू के आरजेडी में विलय का दावा किया जा रहा है तो कभी जेडीयू को तोड़कर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब दाल नहीं गलने वाली है
जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है. अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे बिहार के लोगों पर इनके कुत्सित प्रयासों का कोई असर नहीं पड़ने वाला.”
असल में पिछले दिनों बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा था कि “जदयू का राजद में होगा विलय या पार्टी ही नहीं बचेगी”. इसके जवाब में कुशवाहा ने भी एक लंबा सा चिठ्ठा लिख डाला है. इसमें उन्होंने सुशील मोदी के इस बयान को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है. बीजेपी के नेता लगातार ये बोल रहे हैं कि उन्होंने हमारी पार्टी और नेता पर कृपा की है. केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया.
The post अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल appeared first on Live Cities.