अमौर/सनोज कुमार
पूर्णिया: अमौर प्रखंड क्षेत्र मे दुर्गा पूजा की तैयारी एवं प्रतिमा जोर शोर से निर्माण चल रही है। जिससे प्रखंड मुख्यालय शिव दुर्गा मंदिर, नितेंद्र दुर्गा मंदिर, मच्छट्ठा दुर्गा मंदिर, खारी महिन गांव दर्गा मंदिर, पोठिया दुर्गा मंदिर, महतपूर दूर्गा मंदिर, विष्णुपुर दुर्गा मंदिर,धूरपेली दुर्गा मंदिर से लेकर आदि दूर्गा मंदिरों में मूर्तिकार द्वारा दिन-रात मूर्ति बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं
जिससे मां दुर्गा के अलावे गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती ,कारतिक भगवान, महिषासुर, बाघ आदि की मूर्ति का भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। 26 सितंबर से होने वाले नवरात्रि को कलश स्थापना की तैयारी में तांत्रिक विधि विधान से बाहर से पंडित बुला कर पूजा अर्चना के तैयारी में लगे हुए हैं। सभी मंदिरों में पूजा कमेटी के द्वारा पूजा स्थानों में पंडाल के निर्माण की तैयारी शुरू कर दिया गया है। बाहर से आए कारीगर सभी अपने अपने आकर्षक लुक देने की होड़ में लगे हुए हैं
वहीं विभिन्न मंदिरों में पूजा को लेकर मेला के लिए अभी अपनी दुकानों को जगह-जगह सूनिश्चित करने में लगे हुए हैं। दुर्गा पूजा समारोह को लेकर लोग काफी उत्साह देखी जा रही है। हाट,बाजार मे कपड़े के दूकानों मे कपड़ो कि खरीदारी करते देखा जा रहा है।जैसे- जैसे से नवरात्रि के समय नजदीक आ रहा है गांव में भक्ति में के माहौल बनने लगा है।फोटोअमौर के शिव दूर्गा प्रागंण मे पंडाल एवं मूर्ति के अंतिम रूप देने लगे कारीगर।