अमौर में आकाशीय बिजली गिरने से एक झुलसा

अमौर।शम्भु कुमार राय 

पूर्णिया। बायसी अनुमंडल क्षेत्र के अमौर थानान्तर्गत पलसा गांव में करीब 6 बजे सुबह आकाश से बिजली गिर पड़ी. युवक नजमूल हक की घटनास्थल पर ही बुरी तरह से झुलस गये. उनके जलावन के घर आग लग गई

बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले दौड़े और जलावन घर के आग बुझाया. घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां घायल को भर्ती कर लिया गया. जबकि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

Leave a Comment