अमौर में आगलगी से 4 परिवारो के 7 घर जलकर राख

 

अमौर/शंभु रॉय

पूर्णिया:  जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 8 महेशवा टोला बिजलिया में मंगलवार की शाम 4;30 बजे अचानक लगी आग से 7 घर जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते तब तक मो.दबीर,मो.जुम्मन,मो.आरिफ एवं मोसोमात नरगीश के घरों को आग अपने चपेट में ले लिया।इस अगलगी कांड में दो से तीन लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाट सर्किट से हुई आगलगी। देखते ही देखते सभी चीजें जलकर राख हो गई

इस अग्निकांड में घर, घर मे रखे बर्तन, गहने, नगदी, अनाज, फर्नीचर,एवं कपड़े आदि सब जलकर राख हो गए।  अगलगी की घटना की जानकारी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बरबट्टा मुखिया मो.अजहर एवं पंचायत समिति मो.नियाज ने अमौर सीओ सहदूल हक को दी। सूचना मिलते ही सीओ ने सबंधित राजस्व कर्मचारी को फोन कर घटना स्थल पर पहुंच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। आग लगने की सूचना अमौर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया बरबट्टा मो.अजहर एवं पंचायत समिति मो.नियाज द्वारा दी गई। अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है

आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते घर में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा स्थिति भयानक हो सकती थी।वही अमौर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया मो.अजहर एवं पंचायत समित मो.नियाज ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सहदूल हक को फोन पर दिया और जाच कर पीडित परिवारो को राहत देने का आग्रह किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *