अमौर में चुड़ा मिल पर ब्रजपात एक की मौत मिल मालिक घायल

 

पूर्णिया/सनोज कुमार

अमौर थाना क्षेत्र के नितेन्दर पंचायत के बजरंगवली चौक के पास व्रजपात होने से घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही एक अन्य ब्यक्ति बूरी तरह झुलस गया। मृतक की पहँचान आमगाछी पंचायत अन्तर्गत  गरहारा गांव के वार्ड नं 9 के र्वाड सदस्य अकबर का चचेरा भाई  स्व०इदरीस का पुत्र तबरेज 50 वर्ष के रुप मे किया गया है

जानकारी के अनुसार मृतक तबरेज  चुरा कूटाने बालूगंज गांव के अनीरूध विश्वास के चूरा मिल मे चूरा कूटाने आया था जहाँ भारी बारिश होने के दौरान भीषण ब्रजपात होने से तबरेज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही चूरा मिल मालिक अनिरुद्ध बुरी तरह झूलस गया। आनन फानन मे घायल अनिरुद्ध को परिजनों द्वारा रेफलर अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज कराया जा रहा है

मृतक के परिजनों द्वारा अमौर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी है। घटना के  के खबर सुनते ही मृतक के छोटे छोटे चार बेटा, एक बेटी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार में एक मृतक कमाने वाला व्यक्ति था। साथ ही पूरे बजरंगवली चौक पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *