अमौर में छात्र की रॉड से पीटपीट कर हत्या

 

अमौर/सनोज कुमार

पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के रैली बलुवाटोली गांव में घटी है जहां गांव के ईदगाह के समीप एक धान के खेत में खून से लथपत छात्र का शव बरामद हुआ है। मृतक छात्र की शिनाख्त परिजनों ने संतोष कुमार यादव उम्र 18 वर्ष, पिता देवी यादव, ग्राम रैली बलुवाटोली, थाना अमौर के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगाछी पंचायत के रैली बलुवा टोली गांव के रहने वाले एक किसान सुबह अपने खेत की तरफ जा रहा था। अचानक एक धान के खेत में एक युवक का शव देख शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन गांव लोग इकट्ठा होने लगे और ग्रामीणों ने घटना की सूचना अमौर पुलिस प्रशासन को दिया

सूचना मिलते ही एसडीपीओ आदित्य कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र मोहन विश्वास, एस आई राम अयोध्या राम, एएसआई अवधेश राम, शंभु कुमार यादव, अरविन्द कुमार राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआइना किया और शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया । घटना स्थल पर मौजूद पुलिस की जांच पड़ताल में समने आया कि मृतक संतोष कुमार यादव इन्टर का छात्र था और कटिहार में पढ़ाई कर रहा था । वह कुछ दिनों पूर्व अपने गांव रैली बलुवाटोली आया था

रविवार को वह अपने घर में था और संध्या 7-00 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था । फोन सुनने के बाद वह घर से बाहर निकल गया और परिजनों से कहा कि थोड़ी देर में आते हैं । किन्तु देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा। अमौर अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन विश्वास ने बताया कि इस सम्बंध में मृतक के पिता देवी यादव के फर्द व्यान पर आठ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अमौर थाना कांड संख्या 325/22 के तहत हत्या कांड का मामला दर्ज किया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *