पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
आमौर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक तौर पर नदिया एवं तालाबों में 15 घाटों को छठ व्रतियों के लिए निर्धारित किया गया है। इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने छठ घाटों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अमौर प्रखंड में अधिकतर नदियों में ही छठ व्रतियों द्वारा छठ की पूजा अर्चना की जाती है। जिसमें प्रशासनिक ओर से सभी घाटों में प्रशासनिक तौर पर पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिसमें नाविक के साथ स्थनीय गोताखोर भी व्यवस्था रहेंगी
उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि बेरीकटिंग के अंदर ही छठ वर्तियो द्वारा अपना छठ पूजा अर्चना करें। जिससे बहती नदी में नीचे तल में न जाए। गहड़े पानी मे जाने से जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । खासकर छोटी बच्चे बच्चियां और अपने बाल बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। नदी में बच्चों को स्नान कराने के लिए साथ में लेकर जाने का निर्देश दिया गया है। ताकि कोई दुर्घटना एवं कोई अनहोनी की घटना नहीं हो सके
साथ ही उन्होंने बताया कि परमान नदी मे पलसा पुल के पास छठ घाट, बैलगच्छी घाट के पास , कौचका घाट, तरोना घाट, पोठिया घाट, मच्छट्ठा ताल के छठ घाटो से लेकर सभी छठ घाटो मे प्रशासन की पेनी नजर रहेगी। शरारती तत्वों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। इसमें किसी प्रकार की शरारत किए जाने उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए उन्होंने प्रखड वाशियों से शांति पूर्वक छठ पर्व मनाने की अपील की।