अररिया में गैंगरेप पूर्णिया में मौजूद ड्राइवर बना आरोपी, परिजन न्याय की गुहार लगाई

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार वाहन चालक को जेल भेजें जाने को लेकर परिजन ने चालक को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।वाहन चलाकर अपने परिवार का गुजारा करनेवाले सदर थाना क्षेत्र के रामबाग ललछौनी निवासी जगन्नाथ सिंह पर अररिया में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। परिजन ने पुलिस पर बिना छानबीन किये संदेह के आधार पर बोलेरो पिकअप ड्राइवर जगन्नाथ को आरोपी बनाकर जेल भेज देने का भी आरोप लगाया है

 

परिजन ने बताया कि जिस दिन 19 अगस्त को रात 11 बजे घटना घटी है, उस दिन वाहन चालक जगन्नाथ अपने घर में मौजूद था। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में इसकी तस्वीर भी कैद है। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन 20 अगस्त को दो आरोपी मोहम्मद औरंगजेब मोहम्मद कपिल के साथ चाय दुकान पर चाय पी रहे ड्राइवर जगन्नाथ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के पिता द्वारा फुलकाहा थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक बताया जा रहा है कि अररिया जिले के परवाहा फारबिसगंज एस एच रामपुर पथ के पास मनचलों ने नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा पंचायत निवासी महादलित सुरेंद्र पासवान की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया

वाहन चालक जगन्नाथ की पत्नी और पुत्र पुलिस पर बिना किसी जांच के केस में फंसाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं उन्हें जबरन केस में फंसाया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी और अररिया के एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इसके साथ साथ मंत्री लेसी सिंह, आईजी, सीएम और पीएम को भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजा गया है। दस दिन गुजर जाने के बाद परिजन कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *