अलग-अलग जगह से 26 लिटर शराब सहित दो शराब तस्कर एवं आठ शराबी हुए गिरफ्तार एक शराब तस्कर हुए फरार

IMG 20221012 WA0115 सुधांशु शेखर/फलका (कटिहार) सिटी हलचल न्यूज़।. 

सुधांशु शेखर/फलका (कटिहार) सिटी हलचल न्यूज़।. 

फलका पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो शराब तस्कर एवं आठ शराबियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया। प्रभारी थाना अध्यक्ष अनिल दास ने बताया कि शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, छापेमारी के दौरान श्रीपुर भवानीपुर जानेवाली पथ पर तीन व्यक्ति शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था। जिसमें नरेश मंडल ग्राम बेचू टोला, राकेश कुमार ग्राम पंचायत वंशी पुरनदाहा, चंदन कुमार ग्राम गोपालपट्टी था। छापेमारी की टीम जब निसुंधरा पुल के पास पहुंची तो देखा कि, कुछ व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं, 

IMG 20221012 WA0104 सुधांशु शेखर/फलका (कटिहार) सिटी हलचल न्यूज़।. 

जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः गुदर राम ग्राम सतमी बिन टोली जिला पूर्णिया, बबलू मुनि ग्राम नवटोलिया घाट टोला पूर्णिया, विकास कुमार थाना भवानीपुर, प्रकाश राम ग्राम सालेहपुर, सुरेंद्र राम ग्राम सालेहपुर बताया। छापेमारी की टीम जब अमोल पहुंची तो देखा कि शंकर यादव अमोल निवासी 5 लीटर देसी शराब को प्लास्टिक के गैलन में लेकर भागने का प्रयास कर रहा है, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। वही राकेश कुमार एक प्लास्टिक की बोतल में 1 लीटर शराब लेकर भाग रहा था उसे भी पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया वही एक व्यक्ति 20 लीटर शराब भरी हुई गैलन को छोड़ कर भाग रहा था

IMG 20220803 WA0019 सुधांशु शेखर/फलका (कटिहार) सिटी हलचल न्यूज़।. 

 भागे हुए व्यक्ति के घर पहुंचने पर नाम पता पूछने पर मंजू टुड्डू बताया गया। पूछताछ के दौरान सभी पाकराये व्यक्ति के मुंह से शराब पीने जैसा गंध आ रही थी। जिसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराया गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात पकड़ाए उक्त सभी शराबी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जांच कराया गया, चिकित्सीय जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात सभी शराबियों को थाना लाया गया जहां से न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया।

See also  Royal Enfield की बोलती बंद करने आ रही चीनी बाइक कंपनी, कीमत होगी आपके बजट में..

Leave a Comment