अवैध महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को बछवाड़ा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बछवाङा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव में छापेमारी कर बछवाड़ा थाना पुलिस ने 55 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव वार्ड संख्या 2 निवासी स्वर्गीय अक्षय यादव के पुत्र मटुकी यादव को 55 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगम सराय गांव में अवैध महुआ शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बेगम सराय गांव स्थित जमीनदारी बांध के समीप मटुकी यादव के डेरा पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान उक्त कारोबारी के डेरा से 55 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया।

साथ उक्त कारोबारी को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मद्य निषेध अधिनियम उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार शराब कारोबारी को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है ।

See also  Skoda ने पेश की नई Electric Car – दमदार शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 500km की रेंज..

Leave a Comment