डगरुआ/वाजिद आलम
पूर्णिया: बैंक ऑफ बड़ौदा बेलगाछी ब्रांच में सुरक्षा में तैनात गार्ड को पूर्णियाँ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध बंदूक एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार गार्ड राजा कुमार यादव, पिता रघुराज यादव साकीन रामनगर बलुआ, थाना मनसाही जिला कटिहार का रहने वाला है।इस संबंध में डगरुआ थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि बैंक सुरक्षा को लेकर आरक्षी अधीक्षक के द्वारा दिये निर्देश के आलोक में पहले डगरुआ स्टेट बैंक का औचक निरीक्षण किया गया
उन्होंने बताया कि उसके बाद बेलगाछी के बैंक ऑफ बड़ौदा में पहुंचे तो वहां देखा कि एक सिक्योरिटी गार्ड हथियार के साथ गेट पर खड़ा है, देखकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बैंक में एक साल से कार्य करने के संबंध में जानकारी दी। उसके बाद थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल द्वारा हथियार का लाइसेंस मांगा गया। लाइसेंस देखने के बाद ही प्रथम दृष्टया में फर्जी निकला। उसके बाद हथियार जप्त कर पूछताछ के लिए डगरूआ थाना लाया गया
पूछताछ के क्रम में पता चला कि लाइसेंस वैशाली जिला से निर्गत होने की तिथि एवं लाइसेंस नंबर अंकित है। उसके बाद आर्म्स मजिस्ट्रेट वैशाली से संपर्क करने पर उनके द्वारा ऐसा कोई लाइसेंस निर्गत नही होने की बात बताई गई। जिसके बाद आर्म्स एक्ट एवं जलसाझी के आरोप में गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।