असमाजिक तत्वों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर : एसडीओ

 

रुपौली/विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र के बहदुरा व बाकि गांव में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में आएं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा यहां के लोगो का इतिहास रहा है, 

गंगा जमुना तहज़ीब का बीच के समय हुई घटनाओं को भुलाकर गंगा जमुना तहज़ीब के परंपराओं को फिर से अपनाना है एवं मिलजुलकर अपना-अपना त्योहार मनाएं। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने कहा असमाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रहेगी एवं उपस्थित लोगों से उन्होंने आग्रह किया आप लोगों के नज़र में अगर कोई इस तरह के लोग हैं जो समाज को लड़ाने का प्रयास कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाना को दें। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के द्वारा मोहर्रम में ताजिया जुलूस निकलने वालें मार्ग को भी देखा गया। 

मौके पर अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी, भिखना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मासूम, लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत समिति मिथिलेश कुमार साह, भिखना, पंचायत समिति प्रतिनिधि जमशेद आलम, पूर्व मुखिया शाहिद, हारून, दिना चौधरी, सतीश साह, मोहम्मद रुस्तम, विजय कुमार मंडल,पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल,आदि उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *