आँगनबाड़ी केंद्र निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी

 

अमौर/सनोज कुमार

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के बंगरा मोहदीपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 में मनरेगा योजना से आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष है जहां भवन के अभाव में बच्चे दरवाजे पर पढ़ने को विवश थे वही पंचायत के मुखिया अब्दुल कुद्दुश वार्ड सदस्य फजील अख्तर वार्ड सचिव इफ्तेखार आलम के द्वारा मनरेगा योजना से भवन निर्माण शुरू कराया गया भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में प्रसन्नता व्याप्त है

ग्रामीणों ने बताया कि जहां पहले भवन का अभाव में बच्चों को व्यापक कठिनाइयां होती थी ऐसे में मुखिया अब्दुल कुद्दुश के द्वारा भवन का कार्य शुरू कराया गया जहां भवन का कार्य एस्टीमेट के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण हो रहा है जिस पर ग्रामीणों ने मुखिया के प्रति आभार व्यक्त किया बताते चलें कि उक्त भवन निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों में नहीं है वही मनरेगा विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर कार्यस्थल की जांच भी की जा रही है

  वह इस संबंध में मुखिया अब्दुल कुद्दुश ने बताया कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है विभिन्न वार्डों में आंगनबाड़ी भवन यदि नहीं है तो निर्माण करूंगा उन्होंने बताया कुछ दिनों में भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा उसके बाद भवन को आईसीडीएस कार्यालय कर्मियों को सौंपा जाएगा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *