आँगनबाड़ी केंद्र निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी

 

IMG 20221122 WA0112  

अमौर/सनोज कुमार

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के बंगरा मोहदीपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 में मनरेगा योजना से आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष है जहां भवन के अभाव में बच्चे दरवाजे पर पढ़ने को विवश थे वही पंचायत के मुखिया अब्दुल कुद्दुश वार्ड सदस्य फजील अख्तर वार्ड सचिव इफ्तेखार आलम के द्वारा मनरेगा योजना से भवन निर्माण शुरू कराया गया भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में प्रसन्नता व्याप्त है

IMG 20221012 WA0168  

ग्रामीणों ने बताया कि जहां पहले भवन का अभाव में बच्चों को व्यापक कठिनाइयां होती थी ऐसे में मुखिया अब्दुल कुद्दुश के द्वारा भवन का कार्य शुरू कराया गया जहां भवन का कार्य एस्टीमेट के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण हो रहा है जिस पर ग्रामीणों ने मुखिया के प्रति आभार व्यक्त किया बताते चलें कि उक्त भवन निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों में नहीं है वही मनरेगा विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर कार्यस्थल की जांच भी की जा रही है

IMG 20220916 WA0082  

  वह इस संबंध में मुखिया अब्दुल कुद्दुश ने बताया कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है विभिन्न वार्डों में आंगनबाड़ी भवन यदि नहीं है तो निर्माण करूंगा उन्होंने बताया कुछ दिनों में भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा उसके बाद भवन को आईसीडीएस कार्यालय कर्मियों को सौंपा जाएगा

See also  क्या गाय के दूध में होता है लंपी वायरस का असर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट..

Leave a Comment