आँगनबाड़ी केन्द्रों के लाभुको तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने की उद्देश्य से हुईं महत्वपूर्ण बैठक

बैसा।शम्भु कुमार राय 

पूर्णिया ।जिले के बैसा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नंदनिया पंचायत  के हाई स्कूल नंदनिया के प्रांगण में बुधवार को आगनबाड़ी केंद्र के संचालन व ससमय लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया साजिया तब्बसुम ने किया जबकि नेतृत्व संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका पुनिता कुमारी ने किया

वही बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अबु अमामा उर्फ बाबा सहित सभी वार्ड सदस्य शामिल हुए। बैठक उपरांत महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह पहली बैठक थी।उन्होंने  बैठक में शामिल आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो टूक में कहा कि जिस प्रकार ताली दो हाथ से बजती है ठीक उसी प्रकार केंद्र  का संचालन  बिना जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव नही है

उन्होंने कहा कि कल क्या थे और किस प्रकार कार्य करते थे यह भूल जाए आज से यह प्रण ले कि किसी भी प्रकार की गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग लेंगे ताकि शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त हो वहीं क्षेत्र में शिक्षा विकास मे सहायक सिद्ध हो।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *