आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

 

IMG 20221019 WA0170  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

आईसीडीएस विभागीय आदेनुसार बाल विकास परियोजना पूर्णिया ग्रामीण द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रशान (मुंह जुठलाई) कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के 19 तारीख को आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा अन्नप्राशन दिवस का आयोजन आंगबनाड़ी केंद्रों में किया जाता है। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओ द्वारा बच्चो का मुहं जुठलाई किया जाता है। बुधवार को महराजपुर पंचायत के केन्द्र संख्या 130 पुरानी मंझेली में प्रखंड प्रमुख जियाउल हक उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा सीडीपीओ गुंजन मौली, महिला प्रवेक्षिका कुमारी अन्नू, हीरा कुमारी, कंचन कुमारी कि मौजदूगी में सेविका जाकिया सहायिका बीबी नाजनीन ने

IMG 20220907 WA0173  

अन्नप्राशन दिवस मनाया। जहां मौजूद सभी अतिथियो ने बच्चो का मुहं जुठलाई करवाया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने सेविकाओ को कई दिशा-निर्देश दिया और आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है, तभी हम कुपोषण से लड़ सकते है। आपलोग अपने बच्चे को नियमित आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजे और सरकारी योजनाओ का लाभ ले। वही सीडीपीओ गुंजन मौली के दिशा-निर्देश पर वार्ड सदस्य के अगुवाई में सेविकाओ ने केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया

IMG 20221019 WA0174  

सेविकाओ ने मौजूद शिशु के माताओ से कहा कि शिशु को उपरी देने की पुरी जानकारी दिया। वही विक्रमपुर, गौरा, महराजपुर, रामपुर, भोगा करियात, चांदी, डिमिया छात्रजान, कबैया सहित सभी पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्र पर अन्नप्राशन दिवस आनामिका कुमारी, स्वीटी कुमारी, मनीषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी ने अपने अपने नेतृत्व में मनाया गया। वही सीडीपीओ गुंजन मौली ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर स्थानीय जनप्रतिनीधी के अगुवाई में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया है।

See also  न्यूज नालंदा – डीएसपी ने दो टूक में कहा त्योहार की ड्यूटी में रहें अलर्ट, नहीं तो मिलेगी ऐसी…

Leave a Comment